Uttar Pradesh

पुराने कुएं में मिला मगरमच्छ, घंटों रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने किया सुरक्षित रिहा

मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकालते वनकर्मी

मीरजापुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के सिवान मझरा में शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब एक पुराने कुएं में मगरमच्छ दिखाई दिया। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग कुएं के पास जुट गए।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर डायल 112 पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। स्थिति को संभालते हुए टीमों ने कुएं के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया और मगरमच्छ को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन दरोगा मनोज सोनकर और सिपाही राहुल यादव के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

वन रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से नजदीकी जलाशय में छोड़ दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे जलीय जीवों को देखकर भयभीत न हों और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top