Uttrakhand

घर में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

मगरमच्छ का रेस्क्यू करते हुए

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के ग्राम कंकरखाता में शुक्रवार की आधी रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीण साहब सिंह के घर में एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया।

घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर गंगा नदी में छोड़ दिया। इस रेस्क्यू अभियान में विभाग की टीम के गुरजंट सिंह, रोहित सैनी और सुमित सैनी ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और बहादुरी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

इस अवसर पर सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने कहा कि वन विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वन्यजीवों और मनुष्यों के बीच संतुलन बनाए रखा जाए। हमारी टीम ने रातभर कड़ी मेहनत कर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर गंगा नदी में छोड़ा है। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है, विभाग हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। साथ ही लोगों से अपील है कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना विभाग को दें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। ग्रामीणों ने वन विभाग के इस त्वरित और साहसिक कदम की सराहना की और टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top