HimachalPradesh

सुन्नी अस्पताल में स्थापित होगा क्रिटिकल केयर यूनिट : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह सुन्नी में अस्पताल परिसर में प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट स्थान का औचक निरीक्षण कतरे

शिमला, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को सुन्नी में अस्पताल परिसर में प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट स्थान का औचक निरीक्षण किया। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्रिटिकल केयर यूनिट केंद्र सरकार द्वारा पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की मदद से बनाया जाना प्रस्तावित है। यहां पर 50 बेड की व्यवस्था होगी। यहां जो भवन मौजूद है उसे केवल उतना ही तोड़ा जाए जितनी आवश्यकता है। उन्होंने पूरे भवन को न तोड़ने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रिटिकल केयर यूनिट की ड्राइंग में बदलाव किया जाए। इसके साथ ही सारी औपचारिकताएं शीघ्र अति शीघ्र पूरी कर नेशनल हेल्थ मिशन को भेजा जाएगा, उसके बाद ही कार्य आवंटित होगा।

उन्होंने कहा क्रिटिकल केयर यूनिट के स्थापित होने से न केवल सुन्नी क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, बल्कि साथ लगते मंडी क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। यहां पर रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा। अस्पताल के कर्मचारियों के आवासों के मरम्मत कार्य के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग को दिए।

इस परियोजना पर कुल करीब 18.83 करोड़ रुपए अनुमानित लागत है। इसमें से 13.09 करोड़ रुपए कंस्ट्रक्शन लागत है। इसके अलावा अन्य खर्च मशीनरी और उपकरणों पर खर्च किया जाएगा। क्रिटिकल केयर यूनिट दो मंजिला भवन में स्थापित होगा। ग्राउंड फ्लोर में 05 इमरजेंसी बेड, मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ के 02 बेड और 02 आइसोलेट रूम होंगे जबकि पहली मंजिल पर 02 डायलिसिस बेड और 24 आइसोलेटेड बेड की सुविधा होगी। वहीं दूसरी मंजिल पर हाइ डिस्पेंसरी यूनिट 06 बेड और 10 आईसीयू बेड होंगे।

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुन्नी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपए का चेक दिया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य समाज हित में हर संभव सहायता करना है और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश में एक समान विकास करना उनकी प्राथमिकता है। रोगी कल्याण समिति के माध्यम से लोगों को काफी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top