CRIME

अपराधियों ने की फायरिंग, एक की मौत और एक घायल

घायल की तस्वीर

रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रातू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।

मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची रातू पुलिस की टीम मामले के जांच पड़ताल कर रही है। गोलीबारी में राजबल्लम गोप उर्फ बलमा नामक व्यक्ति घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रांची के रातू इलाके में अज्ञात अपराधियो ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा आदमी गोली लगने की वजह से घायल हुआ है। रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड़ में कुछ लोग बैठे हुए थे तभी अज्ञात अपराधियों की ओर से गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में की गयी है। बताया जा रहा है की मृतक झारखंड के चतरा जिले के चंदवा का रहने वाला है, जबकि बलमा नामक युवक घायल हुआ है। उसे अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि झखराटांड़ में कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक जमीन कारोबारी था।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top