CRIME

ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपी

उरई, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त आशीष कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है।

डकोर पुलिस के मुताबिक, आशीष कुशबाहा पुत्र छिद्दीलाल(24) निवासी गौती थाना एरच जनपद झांसी को उरई राठ रोड पर ग्राम कहटा तिराहा के पहले गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त आशीष कुशवाहा ने अपने साथियों हरचरन और गोलू राजपूत के साथ मिलकर गांव से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। अभियुक्तों ने उरई में कई ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी किए गए ट्रैक्टरों को ग्राहकों को बेचकर पैसे बांट लेते थे। पुलिस ने अभियुक्त आशीष कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त की निशानदेही पर एक महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा शेष एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त आशीष कुशवाहा की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top