
देहरादून, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के कोतवाली डोईवाला पुलिस ने मंगलवार को महेन्द्र सिंह बोरा निवासी सिमला सग्रान्ट को छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर दिया। पुलिस ने इसकी ढोल-नगाड़ों के साथ इलाके में मुनादी करवाई। पुलिस के अनुसार महेन्द्र शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर चोरी और नकबजनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त महेन्द्र सिंह बोरा (34) पुत्र आलम सिंह बोरा निवासी सिमलासग्रान्ट, नागल ज्वालापुर दूधली, थाना डोईवाला को जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन के तहत छह माह के लिए ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी करते हुए जनपद की सीमा के बाहर हरिद्वार में छोड़ा गया। छह माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
