Jharkhand

छिनैती मामले में अपराधी गिरफ्तार, सोना भी बरामद

प्रेस वार्ता करते डीआईजी

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंडरा ओपी पुलिस ने जनक नगर स्थित ओझा मार्केट के पास हुई चेन छिनैती की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।

मोनू कुमार की निशानदेही पर छिनतई किए गए सोने की चेन का गलाया हुआ हिस्सा प्रभात ज्वेलर्स, न्यू मधुकम, देवी मंडप रोड नंबर-05 से बरामद किया गया। जिसका वजन लगभग 09 ग्राम है।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गत 11 जुलाई को पंडरा ओपी स्थित जनक नगर स्थित ओझा मार्केंट के पास एक महिला से पूजा करके घर लौटने के क्रम में सोने की चेन की छिनैती की गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपित मोनू कुमार ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने इस घटना के अतिरिक्त सुखदेवनगर थाना, कांके थाना और गोंदा थाना क्षेत्रों में भी चेन छिनैती की कई अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top