CRIME

एटीएम फ्रॉड गैंग से पुलिस की मुठभेड़ में 25 केसों का आरोपित बदमाश घायल, दाे साथी गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पुलिस अधीक्षक

औरैया, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बिधूना थाना, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह काे धर दबाेचा गया। बिधूना में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में इस एटीएम फ्रॉड गैंग का मुखिया पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 62,300 रुपए नकद और 42 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारतीय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 अक्तूबर को चंदरपुर चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम पर एक महिला के साथ एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकालने की घटना हुई थी। मामले की जांच में लगी पुलिस टीम ने बीती रात मिश्रीपुर गांव के पास तीन संदिग्ध लाेगाें को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगे और फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गाेली लगने से आरोपित प्रेम राठौर घायल हो गया, जबकि उसके साथी विकास शर्मा उर्फ विक्की और आकाश चौहान उर्फ शिवमंगल को दबोच लिया गया। आरोपित प्रेम राठौर के खिखाफ लगभग दाे दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, ₹62, 300 नकद, तीन मोबाइल फोन और 42 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम के बाहर लोगों को गुमराह कर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और बाद में उन्हीं के खातों से रुपये निकालते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कई जनपदों में लूट, धोखाधड़ी, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top