West Bengal

दिनदहाड़े सोने की दुकान से आभूषण लेकर अपराधी फरार

पुलिस के साथ बात करते हुए दुकानदार

जलपाईगुड़ी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े सोने की दुकान से आभूषण लेकर एक अपराधी फरार होने से इलाके में सनसनी मच गई है। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे जिले के राजगंज ब्लॉक के भुटकिहाट में हुई है।

बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यापारी सुधीर राय रोज़ाना दुकान बंद होने पर बैग में आभूषण घर ले जाते थे। फिर सुबह दुकान खोलने पर बैग ले आते थे। आज भी व्यापारी दुकान खोलने आए थे। फिर बैग दुकान में ही रखकर पास में पानी लेने चले गए थे। कुछ मिनट बाद लौटे तो देखा कि आभूषण सहित बैग गायब हो गया है। दिन में बाजार में हुई इस घटना से इलाके के व्यापारी स्तब्ध है। खबर मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अपराधी की धरपकड़ में जुट गया। अपराधी करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए है। सोने की दुकान के मालिक सुधीर राय इस घटना के बाद सदमे में है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top