Haryana

सोनीपत: पुलिस और जनता के सहयोग से अपराधों पर लगेगा अंकुश: पुलिस आयुक्त

सोनीपत: पुलिस आयुक्त ममता सिंह मुरथल में  पौधारोपण करते हुए

-मुरथल थाने में जनसंवाद से जुड़ी

जनता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस

आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग

अत्यंत आवश्यक है। जब समाज पुलिस का सहयोग करता है, तब अपराधों की रोकथाम अधिक प्रभावी

ढंग से संभव होती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण में

कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें।

पुलिस

आयुक्त ममता सिंह सोमवार को थाना मुरथल परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम संबोधित कर रही

थी। कार्यक्रम में लगभग 150 स्थानीय नागरिकों ने शिरकत की अपनी समस्याएं और सुझाव साझा

किए। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों की बातों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर

ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ममता सिंह ने कहा कि ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम न केवल पुलिस-जनता

के बीच विश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि पारदर्शिता और संवेदनशीलता की भावना को भी सुदृढ़

करते हैं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से नशा, हिंसा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता

फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम

के अंत में उन्होंने पुलिस अधिकारियों और नागरिकों के साथ पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण

का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य

लगाए और उसकी नियमित देखभाल करे, ताकि स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top