
कोरबा/जांजगीर-चाम्पा, 07 नवम्बर। जेएसडब्ल्यू कंपनी तरौद (थाना अकलतरा क्षेत्र) में जमीन मुआवजा मुद्दे को लेकर मुख्य गेट पर आवागमन अवरुद्ध करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कंपनी बंद कराने की धमकी देकर विरोध करने और आवाजाही रोकने के मामले में अकलतरा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार 6 नवम्बर 2025 को जेएसडब्ल्यू कंपनी के मुख्य गेट पर कुछ लोगों ने जमीन की मुआवजा राशि को लेकर विरोध जताते हुए कंपनी संचालन बाधित करने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने मुख्य द्वार पर एकत्र होकर कर्मचारियों और वाहन चालकों का आना-जाना रोक दिया, जिससे कंपनी का कार्य प्रभावित हुआ और स्थल पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
सूचना मिलने पर अकलतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया। कंपनी की कार्यप्रणाली और आम जन के आवागमन में जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने को गंभीर मानते हुए आज अकलतरा पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जांच में तेजी, जल्द होगी विधिवत कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की विवेचना जारी है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही आरोपितों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बाधित करने और औद्योगिक क्षेत्र में तनाव पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अकलतरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि अवैध रूप से आवागमन रोकने और उद्योगों की गतिविधियों में बाधा डालने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी