Delhi

क्राइम ब्रांच ने 25.76 लाख रुपये की अवैध विदेशी सिगरेट जब्त की, चार गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेशी ब्रांड की 1,88,400 प्रतिबंधित सिगरेट जब्त की है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 25.76 लाख आंकी गई है। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित दो पुरुष और दो महिलाओं के साथ मिलकर योजना बना रहे थे। जिन्हें नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो में पकड़ा गया।

यह कार्रवाई 20 जुलाई को इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी की देखरेख में की गई।

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से दिल्ली में भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट लाई जा रही है। इसके आधार पर तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के जरिए एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सूचना के आधार पर नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर दबिश देकर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। वाहन की जांच में पाया गया कि उसमें रखी गई विदेशी सिगरेट की पैकिंग पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनिवार्य चेतावनी चिह्न नहीं थे।

पूछताछ के दौरान दोनों पुरुष आरोपित मुकीम और समीर ने बताया कि ये सिगरेट म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली लाई जा रही थीं। रास्ते में पुलिस की नजर से बचने के लिए उन्होंने दो महिलाओं को दिल्ली से 4000-4000 रुपये में किराए पर लिया था ताकि वे परिवार का दिखावा कर सकें।

गिरफ्तार महिलाओं में एक तलाकशुदा महिला दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहती है जबकि दूसरी महिला लखनऊ की रहने वाली अविवाहित है। दोनों की पहचान गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करते समय हुई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top