Jammu & Kashmir

कश्मीर में क्राइम ब्रांच ने श्रीनगर और बडगाम ज़िलों में पांच अलग-अलग स्थानों पर ली तलाशी

श्रीनगर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कश्मीर में क्राइम ब्रांच की विशेष अपराध शाखा ने मध्य कश्मीर के श्रीनगर और बडगाम ज़िलों में पांच अलग-अलग स्थानों पर घरों की तलाशी ली। यह तलाशी अभियान धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के सिलसिले में चलाया गया है।

क्राइम ब्रांच कश्मीर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पुलिस स्टेशन विशेष अपराध शाखा, श्रीनगर (क्राइम ब्रांच कश्मीर) में धोखाधड़ी से संबंधित दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में ज़िला श्रीनगर और बडगाम में पांच अलग-अलग जगहों पर घरों की तलाशी ले रही है। उन्होंने कहा कि एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिकायतकर्ता को ज़मीन बेचने के बहाने धोखा दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता को ज़मीन के दस्तावेज़ दिए गए थे, जिन्हें उन्होंने असली समझा और इसके लिए लाखों रुपये का भुगतान किया। हालांकि, बाद में पता चला कि ज़मीन विक्रेताओं की नहीं थी और जांच के दौरान भी यह बात साबित हुई। बयान में आगे कहा गया कि घराें की तलाशी ली जा रही है और आगे की जांच जारी है।————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top