Uttar Pradesh

अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से हो पालनः नन्दी

प्रयागराज की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री नंदी का छाया चित्र

प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन करते हुए अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। यह निर्देश गुरूवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में समीक्षा करते हुए उप्र के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने दिया।

मंत्री नंदी ने नगर निगम क्षेत्र में विस्तार के बाद नगर निगम में शामिल ऐनुद्दीनपुर में शौचालय निर्माण न होने और मनमाने तरीके से गांव को ओडीएफ घोषित करने पर तत्कालीन डीपीआरओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा, मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाए। अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन करते हुए अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि 112 पर पीड़ित द्वारा की गई शिकायतों पर त्वरित व निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जुआ और एनडीपीएस के मामले में विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि करेली और कीडगंज में स्मैक के केस बढ़ रहे हैं। नशेड़ियों द्वारा . वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराध की चेन ब्रेक करें।

किराएदारी के मामले में नगर निगम न बने पार्टी

मंत्री ने कहा कि मकान मालिक और किराएदार के मामलों में नगर निगम पार्टी बने ये अच्छी बात नहीं। अभी हाल ही में किसी का जर्जर मकान दिखा कर मकान गिरा दिया गया। मालिक राजस्थान गया हुआ था। कार्रवाई कराई, इसमें इंस्पेक्टर को हटाया गया।

मुख्य अभियंता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर मंत्री नन्दी ने जिलाधिकारी को उनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

45 दिन में हो अविवादित दाखिल खारिज का निस्तारण

मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से दाखिल खारिज, विवादित, अविवादित तथा निस्तारण के आंकड़े मांगे। जिस पर किसी भी तहसीलदार ने आंकड़ा प्रस्तुत नहीं किया। तहसीलदार करछना से जानकारी मांगी गई लेकिन वह भी जानकारी नहीं दे सके। जिस पर मंत्री नन्दी ने विवादित मामलों पत्रावली मंगाने के साथ ही 45 दिन में विधिक अविवादित मामलों का 100 प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड़, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, वीसी पीडीए डॉ. अमित, सीडीओ प्रयागराज हर्षिका सिंह, डीएफओ, सीएमओ, एडीएम, पीडी डीआरडीए, बीएसए, सीआरओ, एसडीएम सदर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top