
प्रयागराज, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल ने एक महिला के कथित यौन शोषण के आरोप में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है।
इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह एक खंडपीठ के समक्ष होने की सम्भावना है। 27 वर्षीय दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 69 (धोखे से यौन सम्बंध बनाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
दयाल पर एक महिला को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का आरोप है। शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों की मुलाकात लगभग पाँच साल पहले हुई थी और दयाल ने उससे शादी का वादा किया था। कथित पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि दयाल उसके विवाह के प्रस्ताव को टालता रहा और अंततः उसे पता चला कि दयाल अन्य महिलाओं के साथ भी सम्बंध रखता है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
