HEADLINES

अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के समक्ष पेश हुए

ईडी के समझ अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पेश हुए सुरेश रैना

नई दिल्‍ली, 13 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को नई दिल्‍ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़े जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ईडी इस ऐप से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ करना चाहती है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को 13 अगस्‍त को 1xBet नामक ऐप से जुड़े एक अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी करके पूछताछ के लिए आज बुलाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top