
जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में ‘स्वास्थ्य के लिये क्रिकेट’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य चिकित्सकों और कर्मचारियों में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
प्रतियोगिता में संस्थान के चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी खिलाड़ियों के रूप में शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ‘सुश्रुत एकादश’ और ‘अग्निवेश एकादश’ के बीच खेला गया।
कप्तान राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में ‘सुश्रुत एकादश’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, वहीं उपविजेता ‘अग्निवेश एकादश’ की कमान डॉ. अशोक कुमार के हाथों में थी।
फाइनल मैच में हंसराज ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 29 रन बनाए और 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। ‘अग्निवेश एकादश’ की ओर से डॉ. दिनेश कुमावत ने 31 रन की उम्दा पारी खेली।
प्रतियोगिता में डॉ. गुलाब पमनानी, डॉ. हरीश भाकुनी, डॉ. विपिन, डॉ. तरुण, डॉ. रितेश, कृष्णगोपाल, बृजेश मीणा, अरविंद झा, गोविंद, सुनील, रॉबिन, मेघराज, गणेश, महेश जोशी सहित कई अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और शारीरिक सक्रियता जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं इसमें अहम भूमिका निभाती हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
