
– पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद ने वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता और वैज्ञानिक प्रशिक्षण ढांचों के महत्व पर दिया जोर
नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । क्रिकेट वॉल्ट अकादमी और क्रिकेट अकादमी प्रीमियर लीग (सीएपीएल) का रविवार को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी में आयोजित प्रीव्यू कार्यक्रम में अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद भारत के 2012 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने संस्थापक शिवम शर्मा और निदेशक मोहम्मद आरिफ के साथ मिलकर अगली पीढ़ी की क्रिकेट प्रतिभा को विकसित करने के लिए अकादमी का रोडमैप प्रस्तुत किया।
प्रीव्यू कार्यक्रम में उन्मुक्त चंद ने युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के लिए वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता और वैज्ञानिक प्रशिक्षण ढांचों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जमीनी स्तर पर क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं और सही मार्गदर्शन, बुनियादी ढांचे और सीएपीएल जैसे अवसरों के साथ, देश विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की एक मजबूत श्रृंखला तैयार कर सकता है।
संस्थापक शिवम शर्मा ने बताया कि यह पहल संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को एक पेशेवर प्रीमियर-लीग शैली के मंच के साथ जोड़ती है, जिससे नवोदित क्रिकेटरों को प्रतिस्पर्धी माहौल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
निदेशक मोहम्मद आरिफ ने कहा कि अकादमी का लक्ष्य कौशल और प्रदर्शन से आगे बढ़कर चरित्र निर्माण, अनुशासन और आधुनिक क्रिकेट की मांग के अनुरूप समग्र विकास पर भी केंद्रित है।
कार्यक्रम में बताया गया कि क्रिकेट वॉल्ट अकादमी विश्व स्तरीय कोचिंग, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और एक प्रीमियर लीग मंच प्रदान करके कच्ची प्रतिभा और पेशेवर क्रिकेट के बीच की खाई को पाटने की इच्छा रखती है, जो युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच के करीब ला सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
