Uttar Pradesh

आग लगने से धू-धू कर जली क्रेटा कार, तीन युवकों को सकुशल बचाया

धू धू कर जलती कार
आग बुझाते फायर कर्मी

फिरोजाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक क्रेटा कार में आग लग गई। यह हादसा एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ। आग लगने से कार धू-धू कर जल गई। गनीमत रही कि कार सवारों को सकुशल निकाल लिया गया।

आगरा से तेज गति से आ रही एक क्रेटा कार रविवार को थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत एफ एच मेडिकल कालेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सफाई वाहन से टकरा गई। कार में शिवनगर थाने के पीछे रहने वाले आदित्य प्रताप, टूंडला के निजामी बस्ती निवासी ध्रुव शर्मा और दीपा का चौराहा निवासी नमन बंसल सवार थे। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूझबूझ से तीनों युवकों को कार से समय रहते बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने घायलों को एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बाद में परिजन उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए।

इधर सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम हटवाया।

इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से टकरा गई थी जिसके चलते हादसा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top