
कोलकाता, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दुर्गापूजा के अवसर पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नये वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जनता को लाभ तो हुआ है, लेकिन इसका पूरा श्रेय राज्य को है, केंद्र को नहीं। इस दाैरान उन्हाेंने खिदिरपुर, 25 पल्ली में दुर्गापूजा का उद्घाटन किया।
इससे पहले, जीएसटी से जुड़े कई फैसलों की पहल उन्होंने पत्र लिखकर की थी। मुख्यमंत्री के अनुसार, पहले जीरे पर जीएसटी था हीरे पर नहीं। मैंने ही मांग की थी कि बीमा से जीएसटी हटाया जाए। इसमें केंद्र सरकार का एक पैसा खर्च नहीं हुआ, पूरा पैसा राज्य सरकार के कोषागार से गया है।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री माेदी का बिना नाम लिए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और उसकी पार्टी बेवजह इसका श्रेय ले रही है। उन्होंने कहा, केंद्र आत्मनिर्भरता की बात कर रहा है, लेकिन इसके चलते राज्य को 20 हजार करोड़ का राजस्व नुकसान होगा। इसके बावजूद राज्य को कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी जा रही। 100 दिन का काम बंद, आवास योजना का पैसा बंद, सड़क निर्माण का पैसा बंद, जलस्वप्न की राशि बंद, सर्वशिक्षा अभियान की राशि भी बंद होने के साथ-साथ राज्य को 20 हजार करोड़ का घाटा है। इसकी पूर्ति कैसे करेगा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से आम लोगों को फायदा हुआ है और वे इससे संतुष्ट हैं। लोगों को सुविधा हुई है तो मुझे खुशी है, पर इसमें न केन्द्र सरकार का कोई योगदान है और न उनकी पार्टी (भाजपा) का।
विज्ञापन जारी करने को लेकर उन्होंने कहा, यह हमारी जीएसटी से काटा गया है। अब सिर्फ एक टैक्स है। पैसा गया हमारे से, नाम ले रहे हैं वो।————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
