Jharkhand

सृजन स्पार्कल मेला का समापन, अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी

स्‍पार्कल मेले में खरीदारी करती महिलाएं
मेले में बिक्री के लिए रखा सामान

रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच सृजन शाखा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सृजन सस्पार्कल मेले का समापन मंगलवार को हो गया।

मेला के अंतिम दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं दीपावली के त्योहार को देखते हुए महिलाएं कपड़े, बंदनवार, मोमबत्ती, लड्डू गोपाल की पोशाक और चादर सहित अन्य सामग्री खरीदती नजर आईं। वहीं स्टॉलधारी म‍हिलाएं भी काफी खुश नजर आईं। मेले में सुबह से ही रौनक थी, जबकि शाम होते-होते मेले में काफी भीड़ हो गई।

इस दौरान मेला देखने पहुंचे लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया ।

मेले के सफल आयोजन में शाखा अध्यक्ष नेहा सरावगी, शाखा सचिव रीता मोदी, शाखा कोषाध्यक्ष निधी शर्राफ ,अमिता केडिया, राशी सरावगी,‌ सोनल अग्रवाल, श्वेता सरावगी, शालू सिंघानिया नम्रता बागला, अनामिका केडिया, आकृति सिंघानिया, सोनम सरावगी, शिखा सुरेका, सोनल जैन, सपना अग्रवाल, श्रेया सराफ, निधि इंदौरिया, निकीता पाटोदिया, सुप्रिया पाटोदिया सहित अन्य की महती भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top