
रामगढ़, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्थापना दिवस पर जिले में लोगों को इमरजेंसी सहायता कैसे मिले इसे लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर 15 नवंबर को हृदय आघात, चोकिंग, ड्रानिंग, वज्रपात, कटने, जलने, सांप काटने और दुर्घटना में मरीजों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता कैसे मिले, ताकि उनकी जान बचने की संभावना अधिक हो। इसी उद्देश्य से जिले के स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक इकाई और अन्य संस्थानों पर बड़े पैमाने पर लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुनः इस उद्देश्य से छावनी फुटबॉल मैदान में प्राथमिक उपचार और सीपीआर के लिए कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश