
रामगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । इनर व्हील क्लब ने महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होप हॉस्पिटल की टीम ने विद्यार्थियों, स्टाफ और इनर व्हील के सदस्यों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीआर (हृदय और फेफड़ों को सक्रिय करने की तकनीक) हृदय गति रुकने या सांस बंद होने की स्थिति में मरीज की जान बचाने की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसके अलावा सामान्य चोट लगने, बेहोशी दुर्घटना, गले में कुछ फंस जाना या अन्य आपत्ति स्थिति में तुरंत दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का भी प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने इनर व्हील क्लब और होप अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि क्लब ऐसे प्रशिक्षण शिविर आगे भी लगाता रहेगा। इससे अधिक से अधिक लोग संकट की घड़ी में दूसरे की मदद करने के लिए सक्षम बनेंगे। मौके पर रेनू मेवाड़, जनेशा वडेरा, मेघा बगरिया, नीरू साहनी, अनुराधा श्रॉफ,रंजू अग्रवाल, रंजू अरोड़ा, जसमीत कौर ,नीति अरोड़ा, नवलजीत कौर पिंकी पोद्दार, गुरबक्श कौर,नयन मेवाड़ सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
