HimachalPradesh

सीटू और किसान संगठनों की 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को माकपा का समर्थन

शिमला, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर होने वाली राष्ट्रव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा की है। यह निर्णय माकपा की शिमला जिला कमेटी की बैठक में लिया गया, जो पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी राज्य सचिव संजय चौहान ने की। बैठक में पूर्व विधायक राकेश सिंघा, विजेंद्र मेहरा सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

पार्टी जिला सचिव विजेंद्र मेहरा ने बताया कि यह हड़ताल मजदूरों और किसानों से जुड़ी बुनियादी समस्याओं को लेकर की जा रही है। मोदी सरकार द्वारा थोपे गए चार लेबर कोड को गुलामी थोपने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों के अधिकारों का दमन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह हड़ताल 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन की मांग, योजना कर्मियों, ठेका व आउटसोर्स कर्मचारियों की नियमितीकरण, मनरेगा मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी और मनरेगा का बजट बढ़ाने, श्रमिक कल्याण बोर्ड के आर्थिक लाभ, किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य, हिमाचली सेब पर टैरिफ संकट, बरसात से प्रभावित किसानों को राहत, पनबिजली व फोरलेन परियोजनाओं से विस्थापित किसानों के अधिकार, दूध की कीमतों की समस्या जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर की जा रही है।

मेहरा ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार कारपोरेट और सांप्रदायिक गठजोड़ के लिए काम कर रही है, जबकि देश का मजदूर और किसान वर्ग संकट में है। मजदूरों के काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 करने, फिक्स टर्म रोजगार लागू करने, ठेका व्यवस्था को बढ़ावा देने और ओपीएस खत्म करने जैसे कदम मजदूर विरोधी हैं। हड़ताल में आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील व अन्य स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, ग्रेच्युटी की सुविधा, बीमा क्षेत्र में एफडीआई वापस लेने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक, तयबजारी के उजाड़ने पर प्रतिबंध, शहरी मनरेगा में 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी के साथ 200 कार्य दिवस तय करने, और किसानों की कर्जमुक्ति जैसी अनेक मांगें शामिल हैं।

मेहरा ने यह भी कहा कि सीटू और किसान संगठनों की यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल हिमाचल प्रदेश में भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी और हजारों मजदूर-किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। माकपा इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी और प्रदेश भर में इसके पक्ष में अभियान चलाएगी।

—————————-

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top