
मंडी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की लोकल कमेटी सदर ने सेरी चांनणी में धरना प्रदर्शन किया और एडीएम को एक मांग पत्र दिया जिसमें मांग की गई की शहर में शहर वासियों को बहुत सी समस्याएं का सामना करना पड़ता है जिसमें शहर में पीने के पानी के बिल बीते छह महीने से नहीं आ रहे हैं। पानी के बिल तीन महीने का इकट्ठा आने के कारण शहर वासियों को अधिक बिल देने पड़ रहे हैं । यह बिल जल शक्ति विभाग हर महीने लगातार दिए जाएं। इसके अलावा माकपा ने मांग की है कि शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। मंडी शहर की हर गलियों में तारों के जाल से भरी हुई है, इन तारों के जाल को हटाया जाए। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ रहा है जिससे आम जनता परेशान हो रही है शहर में कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके लिए भी विशेष नीति प्रशासन को बनानी चाहिए ।
माकपा ने कहा कि शहर के मुहल्लों में जगह-जगह कूड़ा रखा जाता है इस पर भी कड़ी निगरानी होनी चाहिए ताकि लोग रास्तों में कूड़ा न रखें। इस अवसर पर लोकल कमेटी सचिव सुरेश सरवाल, राजेश शर्मा, रमेश गुलरिया,गोपेंद्र, सुरेंद्र, प्रवीण, दीपक, सुनीता, अंकुर,पविंदर इत्यादि ने हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा