
रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाकपा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक पार्टी नेता रामस्वरूप पासवान की अध्यक्षता में रविवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित राज्य कार्यालय में हुई।
बैठक में राम अवतार भारती और बद्री सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने महाअधिवेशन राज्य अधिवेशन और भावी कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने कहा कि झारखंड में मजबूत पार्टी के निर्माण के लिए सांगठनिक और राजनीतिक जागृति रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी से ही लोकसभा और विधानसभा की सीटों को चिन्हित कर चुनाव की तैयारी में लगना होगा। ताकि वर्ष 2029 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
मौके पर पार्टी की सदस्यता को दोगुना कर सभी जन संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत स्तर पर सम्मेलन करने नगर निगम और पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भूमि बैंक को रद्द करने और गैर मजरुआ जमीन के रशीद को जारी करने, भूमिहीन लोगों को ढाई एकड़ जमीन खेती के लिए और 10 डिसमिल जमीन मकान बनाने के लिए आवंटित करने सहित अन्य मांगों को लेकर मांगों के समर्थन में 7 नवंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय एवं 26 नवंबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी जिलों में पार्टी के निर्माण से किसान और मजदूरों की आवाज को उठाने के 100 साल पूरे होने पर उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही 21 दिसंबर को रांची में 100 वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति कोल, कन्हाई मल पहाड़िया, महादेव राम, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार सिंह, इम्तियाज़ खान रुचिर कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
