Jharkhand

हूल दिवस पर भाकपा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भाकपा के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की तस्‍वीर

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । भाकपा के रांची के मेन रोड स्थित राज्य कार्यालय में सोमवार को हूल क्रांति दिवस के अवसर पर हूल के नायकों अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलों झानो सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में एक और हूल की आवश्यकता है। वहीं राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि हूल क्रांति के 170 साल के बाद भी परिस्थितियां अभी तक बरकरार हैं। जल, जंगल और जमीन की लूट को लेकर लड़ाई अभी भी जारी है। झारखंड हित देश भर में कॉर्पोरेट की ओर से जमीन लूट जारी है। इसीलिए पूरे राज्य के एकजूट होकर एक और उलगुलान करना चाहिए। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा में माकपा के सुखनाथ लोहारा, प्रतीक मिश्रा, प्रफुल्ल लिंडा, अनिर्बान बोस, माले के मोहन दत्ता, शिवेंदु सेन, भाकपा के अजय सिंह, मनोज ठाकुर, वीरेंद्र विश्वकर्मा, राहुल वर्मा, श्यामल चक्रवर्ती, किरण कुमारी, जानी देवी, महेंद्र कुमार, इश्तियाक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top