
हुगली, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में कथित गैंगरेप की घटना के बाद शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में तृणमूल नेताओं की अस्थायी नियुक्तियों को लेकर पश्चिम बंगाल में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मत है कि प्रतिष्ठानों में नेताओं की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली माकपा ने अपने शासनकाल में अपने नेताओं को स्थायी नियुक्ति दी है। शनिवार शाम श्रीरामपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान तृणमूल सांसद ने कहा कि माकपा नेता रूपक कर, प्रकाश पाल, दीप्तिश भट्टाचार्य, प्रशांत पाल, वासुदेव सामंत, वासुदेव नस्कर आदि को उत्तरपाड़ा कॉलेज में स्थायी नौकरी दी गई। माकपा ने अपने समय में अपने नेताओं को नौकरी बांटी। मैं पूछता हूं कि आज सवाल उठाने वाले नेता तब कहां थे।
बहरहाल, कल्याण बनर्जी के इस बयान पर खबर लिखे जाने तक माकपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
