HEADLINES

सीपी राधाकृष्णन कल लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर यानि शुक्रवार को अपने पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में शपथ ग्रहण होगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को सुबह 10 बजे सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी। महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की। उन्हें 452 वोट मिले थे। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 मत डाले गए थे। इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top