CRIME

पुलिस के साथ मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल

गिरफ्तार गौ तस्कर

बलिया, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए गुरुवार सुबह एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि रात करीब सवा ग्यारह बजे नरही पुलिस रात्रि गश्त पर थी। तभी मुखबीर खास की सूचना पर गौ तस्करी से संबन्धित एक वांछित अभियुक्त को नसीरपुर मठ नरह किनारे पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे के पास देखा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन गौ तस्कर ने अपने को पुलिस से घिरता देख जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश 26 वर्षीय अजय पत्थरकट्टा पुत्र सुभाष सिल्पकार निवासी कोठवा जलालपुर थाना अहरौला आजमगढ़ के बाएं पैर में गोली लग गई। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश बुधवार को ट्रक नंबर यूपी 54 टी 2225 में 24 गौवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर गौ तस्करी करने के पर बिहार लेकर जा रहा था। कुतुबपुर उजियार में ट्रक को पुलिस रोक कर चेक रही थी कि चेकिंग के दौरान भीड़ के बीच में पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। घायल बदमाश अजय पत्थरकट्टा का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी