
गौतम बुद्ध नगर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर की विसरख थाना पुलिस ने साेमवार काे पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपित काे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आराेपित के पास से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो व मोटरसाइकिल की चाबी आदि चीजें बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने साेमवार काे बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त इकरार सैफी उर्फ मोटा पुत्र फकीरा सैफी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अभियुक्त इकरार सैफी और मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई और मूलरूप से जनपद अमरोहा के रहने वाले थे। दोनों लोग शादीशुदा और ग्राम एमनाबाद में करीब चार वर्ष से किराए के मकान में अलग-अलग कमरे में परिवार के साथ रहते थे। दोनों कारपेंटर का काम करते थे।
आरोपी को शक था कि नसीम (24) का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। जब उसने अपनी पत्नी से बात की तो उसने बताया कि आरोपी उसे अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करके परेशान करता है। उसने नसीम को काफी समझाया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी के अनुसार दाे सितंबर को वह एमनाबाद गांव के नाले के पास क्रिकेट के मैदान में था, तभी उसकी पत्नी का फोन आया कि नसीम उसे अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा है। इस बात से आरोपी को गुस्सा आया और उसने नसीम को फोन करके कहीं जाने के बहाने अपने पास बुलाया। नसीम मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपी इकरार के पास पहुंचा। दाेनाें जलपुरा गांव के बिजली घर के पास पहुंचे। वहां पर बाइक खड़ी करके अभियुक्त ने नसीम से कहा कि तुम मेरी पत्नी को फोन करके क्यों परेशान करते हो। उसने जब नसीम से उसका फोन मांगा तो उसने फोन नहीं दिया। इसी बीच धक्का मुक्की हुई और इकरार ने नसीम का गला पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसकी जेब से पर्स जिसमें मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व फोटो थे को निकाल कर शव को नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई सलीम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया कर पांच सितंबर को शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
