Jharkhand

हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार

एसएसपी जानकारी देते

रांची, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरकोपी थाना पुलिस ने हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम झरिया उरांव है। इसके पास से

हत्या करने में प्रयुक्त खून और बाल लगा टांगी और खून लगा कपड़ा बरामद किया गया है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि 27 जून की रात अज्ञात अपराधियों ने सोमनाथ उरांव की हत्या कर दी गयी थी, जिस संबंध में मृतक की मां कामेश्वरी देवी की ओर से थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधी झारिया उरांव (मृतक का चचेरा भाई) को गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top