इटानगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिला यूपीया
स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) की अदालत ने सोमवार को इटानगर
राजधानी क्षेत्र के पूर्व उपायुक्त और दिल्ली स्थित पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव आईएएस अधिकारी तालो
पोटोम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पोटोम आज सुबह ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। 19 वर्षीय गोमचू येकर ने आत्महत्या करने से पूर्व लिखे सुसाइड नोट में पोटोम और एक अन्य अधिकारी पर यौन शोषण समेत गंभीर आरोप लगाया है। गोमचू येकर की आत्महत्या के एक घंटे बाद उक्त अधिकारी ने भी आत्महत्या कर लिया है।
गोमचू येकर के परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के ज़ोरदार विरोध के
बीच पोटोम को अदालत में पेश किया गया। गोमचू येकर की आत्महत्या से राज्य भर में
आक्रोश फैल गया है और न्याय की मांग उठ रही है।
हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों
ने निष्पक्ष जांच की मांग की और आईएएस अधिकारी को ज़मानत न दिए जाने का आग्रह
किया। पोटोम की पेशी के दौरान भीड़ बढ़ने पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अदालत
परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
पुलिस उपाधीक्षक के. दिर्ची ने कहा कि आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अदालत के आदेश भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोटोम अब 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे, इस बीच पुलिस आरोपों की
जांच जारी रखेगी।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी