
मुरादाबाद, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार मझोला चौराहा निवासी शिवरती देवी ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है।
शिवरती देवी ने बताया कि बीते 9 मार्च 2025 की शाम करीब सात बजे आरोपित उसके घर में घुस आए और उन्होंने उसके और उसके पति ऋषिपाल के साथ मारपीट की और उसके बेटे जतिन के बारे में पूछताछ करने लगे। उसे जान से मारने की धमकी भी दिए। जातिसूचक शब्द कहकर दम्पती को अपमानित किया गया। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तब पीड़िता ने कोर्ट की मदद ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शनिवार को थाना मझोला पुलिस ने थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार निवासी विनय सैनी, उसके भाई समी, पिता लाखन सैनी, चाचा महेश सैनी, अनिल सैनी उर्फ बंटू और चचेरे भाई पारस सैनी के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल