HEADLINES

दाहू यादव के सहयोगी निमाई चंद्र को कोर्ट ने दी जमानत

सिविल कोर्ट की फाइल फोटो

रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपित दाहू यादव के सहयोगी निमाई चंद्र ने गुरुवार को रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इसके बाद कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। निमाई चंद्र की ओर से अधिवक्ता इमरान बेग ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा। कोर्ट ने निमाई को पासपोर्ट जमा करने और बिना कोर्ट की अनुमति के देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत की सुविधा प्रदान की है। ईडी ने एक जुलाई को दाहू यादव सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र (सप्लीमेंट्री प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दायर किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top