HEADLINES

फतेहपुर से लापता रामशरण की तलाश के लिए कोर्ट ने दिया दो माह का समय

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

–एसपी को दुबारा कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश

प्रयागराज, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र से लापता राम शरण की तलाश के लिए सरकारी वकील को दो माह का समय दिया है और बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई की तिथि 20 नवम्बर नियत की है।

कोर्ट ने कहा है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की विवेचना के विस्तृत ब्योरे के साथ हलफनामा दाखिल किया जाय। कोर्ट ने एसपी फतेहपुर को भी अगली तिथि पर दुबारा हाजिर होने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय तथा न्यायमूर्ति जफीर अहमद की खंडपीठ ने राम नारायण द्विवेदी व एक अन्य की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

कोर्ट के निर्देश पर ए डी जी पुलिस प्रयागराज जोन व एस पी फतेहपुर ने हाजिर होकर व्यक्तिगत हलफनामा दिया और बताया कि लापता का पता लगाने के जरूरी कदम उठाए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों ने उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई जानकारी नहीं दी जिन पर याचिका में पक्षकार बनाकर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इस मामले की विवेचना का ब्योरा नहीं दिया गया है।

इस पर अपर शासकीय अधिवक्ता ने दो माह का समय मांगा और कहा पता लगाकर लापता को पेश करेंगे और पुलिस के खिलाफ विवेचना की विस्तृत जानकारी देंगे। इस पर कोर्ट ने अगली तिथि तक उठाये गये सभी कदमों की जानकारी मांगी है और एस पी को तलब किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top