कोलकाता, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चाकदह में एक नवविवाहित दंपति की रहस्यमय मौत से सनसनी फैल गई है। मृतकों में 21 वर्षीय इंद्रजीत राय और उनकी 19 वर्षीय पत्नी प्रिया राय हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, चाकदह के तांतला रायपाड़ा इलाके में रहने वाला यह दंपति सोमवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह अचानक दोनों के पेट में तेज दर्द होने लगा। परिजनों ने पहले घर पर ही इलाज की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।———-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
