HimachalPradesh

शिमला के रोहडू में सड़क हादसे में दंपती की मौत

Accident

शिमला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहडू उपमण्डल के टिक्कर के रमटेड़ी के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा करीब 12:30 बजे दिन उस समय हुआ जब बोलेनो कार (नंबर HP 10B 5947) मुख्य सड़क से अनियंत्रित होकर कई पलटे खाने के बाद दूसरी संपर्क सड़क पर जा गिरी।

कार को राजेश कुमार (54) चला रहे थे, जो गांव रमटेड़ी, डाकघर धराड़ा, तहसील टिक्कर के रहने वाले थे और राजकीय उच्च विद्यालय खारला में मुख्याध्यापक के पद पर तैनात थे। उनके साथ उनकी पत्नी लीला देवी (50) भी कार में सवार थीं। दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल सेंटर टिक्कर ले जाया गया, लेकिन वहां तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू भेजा जा रहा है।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा