Madhya Pradesh

मंदसौर : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दंपती की मौत

मंदसौर : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दंपती की मौत

मंदसौर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले के फतेहगढ़ से रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जिसमें पति पत्नी मौत होना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मंदसौर शहर के जयपुरा खिलचीपुरा निवासी (60) बाबू खा मेव अपनी (55) पत्नी कल्लो बी के साथ बाइक पर सवार होकर दलोदा की ओर जा रहे थे तभी फतेहगढ़ के नजदीक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस हादसे में दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दलोदा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया, पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से ट्रक की पहचान करने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top