Madhya Pradesh

गुना : 5 लाख की स्मैक के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

गुना : 5 लाख की स्मैक के साथ दंपत्ति गिरफ्तार

गुना, 16 जून (Udaipur Kiran) । जिले के मृगवास थानातंर्गत स्मैक की तस्करी करते हुए एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दंपत्ति के पास से 5 लाख की स्मैक जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार सोमवार को सानई पुलिस द्वारा सानई में झिरी तिराहे पर वाहन चैंकिंग की जा रही थी। इस दौरान बांसाहेडा तरफ से सफेद काले रंग की बाइक पर एक महिला-पुरुष आते दिखे । जिन्हे रोका गया। पूछताछ में उन्होने अपने नाम जगदीश पुत्र कन्हैयालाल मीना एवं रामश्री पत्नी जगदीश मीना निवासीगण ग्राम चकहरीचा थाना चांचौड़ा बताए । पुलिस को उनके पास से कुल 51.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई । स्मैक की कीमत 5.10 लाख रुपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 93/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपियों के स्मैक तस्करी के अन्य स्त्रोतों के संबंध में पुलिस द्वारा अभी जांच की जा रही है ।

85 हजार का गांजा बरामद

जिले के आरोन थानातंर्गत बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहा नशे का एक सौदागर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के पास से 85 हजार का गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस द्वारा आरोन बायपास पर पर वाहन चैंकिंग की जा रही थी। इसी बीच अशोकनगर तरफ से आ रहा एक बाइक सवार भाग निकला। जिसका पुलिस ने पीछा किरया और उसे आरोन-अशोकनगर रोड़ पर भोंरा गांव के तिराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र नन्नूलाल प्रजापति निवासी कुम्हार मोहल्ला बताया । पुलिस को े उसके पास से 4.237 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 294/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top