
जोधपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में मंडोर स्थित मगराज का टाका क्षेत्र में रहने वाले एक युवक व युवती का पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन स्थित होटल से अपहरण कर लिया गया। उसके बाद युवक से बुरी तरह मारपीट करने के साथ पेड़ से बांध कर पिटाई की गई। आरोपियों ने युगल को दो कारों में डाला और रास्ते भर युवक को पीटा गया। बाद में शहर के पावटा क्षेत्र में ठेलों की पीछे लाकर पटक दिया। होश आने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त ने पर्चा बयान देकर बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है। जांच मारवाड़ जंक्शन पुलिस की तरफ से की जा रही है। मामला 17 जुलाई का है। मारपीट में उसके पैर भी फे्रक्चर हो गए।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मगराज का टांका मंडोर निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह महादेव नगर बनाड़ की युवती को 17 जुलाई को अपने साथ लेकर गया था। जिस पर युवती की मां की तरफ से बनाड़ थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। इनके द्वारा एक इकरारनामा बाबत लिव इन रिलेशन शिप निष्पादित करवा कर नोटेरी पब्लिक करवाया था बाद में बनाड़ थाने में युगल ने अपने बयान दर्ज करवा दिए थे। युवती ने अपनी मर्जी से जाना बताया था। इसके बाद दोनों लूणी चले गए। कुछ दिन लूणी में रूकने के बाद यह लोग मारवाड़ जंक्शन स्थित होटल में रहने लगे। 21 जुलाई की रात तीन बजे युवती का मामा पप्पू, करीम, साहिल, जाकिर, आकाश, अशोक, यशपाल आदि दो कारें लेकर वहां पहुंचे। होटल से इन दोनों का अपहरण कर लिया गया।
पर्चा बयान में बताया कि आरोपियों ने बीच रास्ते उसके पास रखे साढ़े चार हजार रूपए, मोबाइल छीन लिया और मारपीट करते रहे। बाद में युवती को दूसरी कार में डाल दिया गया। बाद में सुबह दस बजे आरोपी पप्पू के घर झोपड़ी रोङ लेकर आए और एक कमरें में बंद कर दिया। जहां पर दिलीप, राजू, पप्पू, ओमा, अनिल आदि शख्स ने उसके साथ मारपीट की। फिर कोकुण्डा लेकर पहुंचे। जहां एक खेजड़ी पेड़ से बांधकर उसे पीटा गया। फिर वहां से रात को पावटा सब्जी मंडी में ठेलों के पीछे अधमरा कर भाग गए। वह बेहोश था। राह चलते लोगों से फोन लेकर अपनी मां को फोन किया। तब मां वहां पहुंची और उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बनाड़ पुलिस ने पीडि़त युवक के पर्चा बयान पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच मारवाड़ जंक्शन पुलिस की तरफ से की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
