
अररिया,30 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
फारबिसगंज पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसके घर के पूजा घर से 12.5 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद की।
युवक शराब का अवैध कारोबार करता था और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अपने पूजा घर में पूजन सामग्री के साथ शराब छिपाकर रखा हुआ था।फारबिसगंज पुलिस ने यह कार्रवाई एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के साथ मिलकर की। एलटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि काली मेला रोड वार्ड नंबर एक निवासी 33 वर्षीय सुभाष कुमार पासवान पिता स्व. सुशील पासवान अपने घर से देशी शराब की बिक्री कर रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस दल ने उनके घर छापेमारी की। पुलिस वाहन देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों की तत्परता से वह धर दबोचा गया। इसके बाद साक्षियों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई, जिसमें पूजा घर से कुल 12.5 लीटर देशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध शराब की खरीद-बिक्री के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
