RAJASTHAN

छह चरण में पूरी हुई सांवलिया सेठ के भंडार की गणना, भंडार व भेंट से 29 करोड़ का चढ़ावा, आभूषण भी

चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ की शृंगारित प्रतिमा। मंदिर में चढ़ावा राशि की गणना पूरी।

चित्तौड़गढ़, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैश्विक आस्था के केंद्र चितौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में गत दिनों खोले भंडार की गणना इस बार छह चरण में पूरी हुई है। भंडार एवं भेंट कक्ष में मिला कर 29 करोड़ से ज्यादा की चढ़ावा राशि के अलावा सोने एवं चांदी के आभूषण भी निकले हैं। इधर, ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद भी मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार वैश्विक आस्था के केंद्र सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मन्दिर में गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भंडार खोला गया था। इस भंडार की गणना वैसे तो छह चरणों में गुरुवार को पूरी हुई। लेकिन चतुर्दशी को पहले चरण की गणना में 10 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। दूसरे चरण की गणना में भंडार से 01 करोड़ 80 लाख रुपये, तीसरे चरण की गणना शुक्रवार हुई जिसमें 04 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। शेष बची राशि की गणना मंगलवार को चौथे चरण के रूप में की गई। चौथे चरण की गणना में भंडार से 05 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। बुधवार को पांचवें चरण की गणना की गई। इसमें भंडार से 01 करोड़ 71 हजार 100 रुपये की राशि प्राप्त हुई। वहीं गुरुवार को छठे व अंतिम चरण की गणना की गई। इसमें भंडार से 16 लाख 90 हजार 513 रुपये की राशि प्राप्त हुई। सभी चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से इस माह कुल 22 करोड़ 93 लाख 61 हजार 613 रुपए की राशि प्राप्त हुई। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 851 ग्राम 900 मिली ग्राम सोना तथा 73 किलो 519 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई।

इधर, मंदिर मंडल के भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में 06 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपये प्राप्त हुए। वहीं 142 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना तथा 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। गुरुवार को गणना के दौरान नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व गौशाला प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में राशि की गणना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top