
– विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में राजस्व विभाग की देखरेख में हुई गणना
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल स्थित तीन प्रमुख मंदिरों विंध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभुजा में लगाए गए कुल 18 दानपात्रों में से एक की धनगणना सोमवार को शुरू हुई। परिषद द्वारा प्रथम निकास द्वार के पास रखे गए दानपात्र को खोला गया, जिसमें राजस्व विभाग की टीम की उपस्थिति में कुल 14,83,530 रुपये की गणना हुई। यह राशि परिषद के खाते में जमा करा दी गई है।
दानपात्र से कुछ पीली और सफेद धातु भी प्राप्त हुई है, जिसे फिलहाल परिषद के कोष में सुरक्षित रखा गया है। शेष 17 दानपात्रों की गणना बुधवार से दोबारा शुरू की जाएगी। परिषद द्वारा अंतिम गणना के बाद संपूर्ण आंकड़ों का मूल्यांकन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
