Uttrakhand

तहसील दिवस में डीएम को गिनवाई शिकायते

एकेश्वर में तहसील दिवस पर शिकायतों का निस्तारण करती डीएम

पौड़ी गढ़वाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में विकासखण्ड सभागार एकेश्वर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कुल 40 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही 12 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर 122 लोगों को लाभान्वित किया।

तहसील दिवस में विभिन्न जनहित से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत की गयीं। धर्म सिंह द्वारा पीएम राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की सुरक्षा दीवार, पेयजल आपूर्ति तथा अभिभावक-शिक्षक संघ से संबंधित समस्याओं को रखा गया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसील दिवस कार्यक्रम के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ स्वयं जाकर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही आधार कार्ड बनवाने में आ रही दो शिकायतों को देखते हुए 22 अगस्त को एकेश्वर में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

इनके अलावा क्षेत्र में जंगली जानवरों व बंदरों के कारण फसल क्षति के बढ़ते मामले, सड़क सुधार एवं पेड़ कटवाने की समस्या, बिजली कटौती, पेयजल संबंधी मामले आदि पर जिलाधिकारी ने त्वरित रूप से संबंधित अधिकारियों को स्वयं जाकर शिकायत का निस्तारण करने को कहा।

शिविर में विभागीय स्टॉल के तहत 122 लोगों को लाभान्वित किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को जनहितकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमारखाल के कक्षा 10 के छात्र सूरज सिंह द्वारा बनाए गए भूकंप अलार्म मॉडल का अवलोकन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने छात्र को शाबाशी दी। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top