HimachalPradesh

डीएलएड में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग स्थगित

धर्मशाला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन डीएलएड के सत्र 2025-2027 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली दूसरे राउंड की काउंसलिंग खराब मौसम के कारण फिलहाल स्थगित कर दी गई है। 28 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित की जाने वाली यह काउंसलिंग मैरिट के आधार पर शेष बची सीट आवंटन के लिये 28 अगस्त से प्रातः 10:00 बजे से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में होनी थी। यह जानकारी बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण सड़कों के बंद होने के चलते कॉउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग हेतु मैरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड बेवसाइट www.hpbose.org पर प्रकाशित कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top