
धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) सत्र 2025-27 के लिए निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में रिक्त 718 सीटों को भरने के लिए 9 अक्तूबर को काउंसलिंग का आयोजन करेगा। यह काउंसलिंग सुबह 10 बजे से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में आयोजित होगी। इस काउंसलिंग के लिए शिक्षा बोर्ड ने 1,766 के करीब अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र 2025-27 के लिए 29 मई को प्रदेशभर में 87 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इस दौरान 15,609 अभ्यर्थियों में से 14,352 ने परीक्षा दी, जबकि 1,257 अनुपस्थित रहे। जुलाई में घोषित परिणाम में 3,203 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से न्यूनतम 45 फीसदी अंक हासिल करने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। प्रदेश के सरकारी और निजी डाइट संस्थानों में कुल लगभग 2,450 सीटें प्रस्तावित हैं। इनमें सरकारी संस्थानों में 900, जबकि निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों में 1,550 सीटें विभिन्न वर्गों में भरी जाती हैं। इन सीटों को भरने के लिए दो चरणों की काउंसलिंग का आयोजन हो चुका है। बावजूद इसके निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों में 718 के करीब सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं। इन सीटों को भरने के लिए 9 अक्तूबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सरकारी संस्थानों में ओपन वर्ग की सीटें भर चुकी हैं, जबकि रिजर्व कैटागरी की रिक्त पड़ी सीटें अब बिना अभ्यर्थियों के खाली ही रहेंगी।
उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट एवं दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथि पर ही काउंसलिंग के लिए बोर्ड मुख्यालय पहुंचें। उन्होंने बताया कि इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, हिमाचल मूल निवास प्रमाण पत्र तथा आरक्षित श्रेणी-उपश्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक शपथ पत्रों की मूल प्रति व सत्यापित छायाप्रतियों के साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायो डाटा फॉर्म की प्रति को भरकर लाना होगा। उन्होंने बताया कि सीट आवंटन के समय अभ्यर्थी के वांछित संस्थान में सीट उपलब्ध होने पर ही मैरिट के आधार पर अभ्यर्थी को केवल एक बार सीट आवंटित की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को वांछित संस्थान का चुनाव सीट की मांग करने के पूर्व सुनिश्चित करना होगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
