Uttar Pradesh

पीयूकैट की काउंसलिंग 5 अगस्त से

पूर्वांचल विश्वद्यालय फोटो

जौनपुर,03 अगस्त (Udaipur Kiran) ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पीयूकैट प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के बाद सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रथम काउंसलिंग 5 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक होगी| विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तिथियां जारी कर दी हैं।इस मामले में रविवार को जानकारी लेने पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि 5 अगस्त 2025 को बीकॉम ऑनर्स , एमएससी के केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एल एल एम, एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, फार्मेसी में डिप्लोमा, 6 अगस्त 2025 को एमबीए के एग्री बिजनेस, ई-कॉमर्स, एचआरडी में, एलएलबी 5 वर्ष इंटीग्रेटेड, बीसीए में , 7 अगस्त 2025 को एमसीए, बीसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीएससी के सभी 10 विषय में तथा बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी व एनवायरमेंटल साइंस, 8 अगस्त 2025 को बीटेक के सभी 10 विषयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होनी निर्धारित है जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को अपने सभी अंक पत्र मूल एवं छाया प्रति के साथ ही, आधार कार्ड, फोटोग्राफ, जाति आदि प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top