
नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में डी. फार्म, बी. फार्म तथा लेटरल एंट्री टू बी. फार्म प्रोग्राम की काउंसलिंग आगामी 9 जुलाई से शुरू हो रही है। यह काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में यूनिवर्सिटी के द्वारका स्थित मुख्य परिसर में आयोजित की जाएगी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को बताया कि डी. फार्म प्रोग्राम की काउंसलिंग 9 जुलाई को होगी। वहीं बी. फार्म प्रोग्राम के लिए 9 और 10 जुलाई को तथा बी. फार्म में लेटरल एंट्री के लिए काउंसलिंग 11 जुलाई को निर्धारित की गई है। डी. फार्म में प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम 60,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट तथा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। बी. फार्म और लेटरल एंट्री प्रोग्राम के लिए यह राशि 96,000 रुपये निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि ये तीनों फार्मेसी प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज’ में संचालित किए जा रहे हैं, जो द्वारका कैंपस में स्थित है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे विस्तृत जानकारी एवं दिशानिर्देशों के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in एवं www.ipu.admissions.nic.in पर विजिट करें।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
