Uttar Pradesh

एमबीए 2025-26 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 12 सितंबर को, ऑनलाइन जमा होगी फीस – कुलसचिव

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (फाइल फोटो)

वाराणसी, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2025 – 26 एमबीए में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 12 सितंबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य संकाय में कराई जाएगी। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन होगा। काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को काउंटर पर ऑनलाइन फीस जमा करना होगा।

कुलसचिव डॉक्टर सुनीता ने बताया कि एमबीए की फीस को काउंसलिंग स्थल पर ही बने काउंटर पर जमा करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी किन्हीं कारण से निर्धारित समय में फीस नहीं जमा कर पता है तो उसकी अभ्यर्थन को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उसे दूसरा मौका भी नहीं देंगे। यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी अभ्यर्थी को कोई यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top